स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बीबी फिटनेस सेंटर रैहन ने जीते तीन पदक

कांगड़ा जिला के रैत (शाहपुर) में हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बीबी फिटनेस सेंटर रैहन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक हासिल किए। सेंटर के संचालक बंटी भड़वाल ने 66 किलोग्राम भार वर्ग बैंच प्रेस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर इलाके का नाम रोशन किया। वहीं 53 किलोग्राम भार वर्ग ओवरआल पावर लिफ्टिंग में विशाल कुमार ने रजत पदक तथा 59 किलोग्राम भार वर्ग ओवरआल पावर लिफ्टिंग में अभ्य शर्मा ने कांस्य पदक जीता कर इलाके का नाम रोशन किया। बंटी भड़वाल इससे पूर्व राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर बैंच प्रेस स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। बीबी फिटनेस सेंटर रैहण के संचालक बंटी भड़वाल ने शानदार प्रदर्शन करने के लिए पदक विजेताओं को बधाई दी।