भरमौर : विधायक डॉ. जनकराज ने दिया संगठन को मजबूत करने का मंत्र

अपना बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज ने बुधवार को क्षेत्र की कई पंचायतों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संगठन की मजबूती पर ज़ोर देते हुए कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने और जनसंपर्क बढ़ाने का आह्वान किया।
विधायक डॉ. जनकराज ने बन्नी माता, सीलपड़ी, चुलाड़, सैंडा, गुवाड़ और तरेला गांवों का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने न केवल संगठनात्मक दिशा पर चर्चा की बल्कि आम लोगों की स्थानीय समस्याओं को भी गंभीरता से सुना। दौरे के दौरान सामने आई समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर निर्देश जारी किए। विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को भी ध्यान में रखते हुए चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका उद्देश्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि जन सेवा है और वे उसी संकल्प के साथ आगे भी कार्य करते रहेंगे। डॉ. जनकराज ने कहा, जनता के बीच रहकर ही सही मायने में सेवा संभव है। संगठन तभी मजबूत होगा जब हर कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय और समर्पित रहेगा।