भरमौर : विधायक जियालाल कपूर ने 73 मेधावी छात्रों को वितरित किए लैपटॉप

--सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना से विद्यार्थी हो रहे है प्रोत्साहित : कपूर
प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा को गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। यह बात विधायक जियालाल कपूर ने बुधवार को श्रीनिवासन रामानुज विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री की ओर से लैपटॉप वितरित करने के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 73 मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार के तौर पर लैपटॉप दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महत्वकांक्षी योजना के तहत परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप दिए जाते हैं। इस दौरान उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक आसीम सूद, खंड परियोजना अधिकारी अरुणा चाढक, प्रधान ग्राम पंचायत भरमौर अनिल कुमार, बीपीओ मैहला रंजना शर्मा सहित शिक्षा खंड भरमौर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।