भरमौर : विधायक जियालाल कपूर ने निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

--बस सेवा शुरू होने से सैकड़ों लोग होंगे लाभान्वित
भरमौर पांगी के विधायक जियालाल कपूर ने घरवाला में आज चंबा-धरवाला-राड़ी बस रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो चंबा की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका बुधवार को भरमौर पांगी के विधायक ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बस सुविधा से राडी ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान विधायक जियालाल कपूर ने धरवाला से राड़ी तक बस में बैठकर सफर भी किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं और क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की गई है। विधायक जियालाल कपूर ने बताया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी लंबे समय से बसों के रूट को चलाने की मांग उठाई गई थी। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बस के शुरू होने से पूरे क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी लंबित चली आ रही मांग पूरी हो गई है।