भरमौर: स्कूल परिसर विकास के लिए सेवानिवृत्त बेलदार रैफलू राम ने दिया 11,000 रुपये का योगदान

प्रिंस कुमार/भरमौर:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक रैफलू राम ने सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण पेश करते हुए सीनियर सेकेंडरी स्कूल छतराड़ी के विद्यालय परिसर के विकास के लिए अपनी जेब से ₹11,000 का चेक विद्यालय को भेंट किया। उन्होंने यह चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र ठाकुर को सौंपा। रैफलू राम द्वारा किए गए इस योगदान की पूरे क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने यह नेक पहल न केवल एक समर्पित नागरिक के रूप में की, बल्कि एक अभिभावक और समाज सेवक के रूप में भी मिसाल पेश की है।
प्रधानाचार्य राजेंद्र ठाकुर ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे प्रेरणादायक कदम हमें यह एहसास कराते हैं कि स्कूलों का विकास केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, अपितु समाज के सामूहिक सहयोग से भी संभव है।
गौरतलब है कि रैफलू राम पीडब्ल्यूडी विभाग में बतौर बेलदार अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके दोनों बेटे वर्तमान में इसी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। स्कूल परिसर के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए उनके इस योगदान से न केवल संस्थान को लाभ मिलेगा, बल्कि अन्य लोगों को भी समाज सेवा की प्रेरणा मिलेगी। विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय समुदाय ने रैफलू राम की इस सराहनीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की है और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।