भरमौर :सरकार पर लगाया मांगों की अनदेखी का आरोप

मनीष ठाकुर/ भरमौर
लिल्हकोठी कॉलेज में लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही है। जिसके चलते काफी समय से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। एनएसयूआई इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई एनएसयूआई की अध्यक्षा दीपिका ठाकुर ने की। एनएसयूआई इकाई लिल्ह कोठी ने प्रशासन को इस बारे में आज महाविद्यालय लिल्ह कोठी में खाली पड़े रिक्त पदों को भरने के बारे में प्रोफेसर मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा। दीपिका ठाकुर ने बताया कि कॉलेज में काफी समय से प्राध्यापकों की कमी चल रही है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में लगभग 150 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। अध्यापक न होने से सभी बच्चों का भविष्य अंधेरे में डूबता दिखाई दे रहा है। कॉलेज में रिक्त पड़े पदों के बारे में वे पहले भी कई बार सरकार से आग्रह कर चुके हैं, लेकिन प्रदेश सरकार कुमकर्णी नींद से उठने का नाम नहीं ले रही है। बाबजूद इसके अभी तक कॉलेज में शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है। कॉलेज में दो वर्ष से गैर शिक्षक कर्मचारी प्राचार्य सहित, अंग्रेजी, संगीत व वाणिज्य के पद रिक्त चल रहे है। इन सभी रिक्त पदों के कारण छात्र व छात्राओं को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य भी दांव पर है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज में जल्द प्राध्यापकों की कमी को पूरा किया जाए। इकाई अध्यक्षा दीपिका ठाकुर ने कहा कि सरकार दोबारा अगर कॉलेज में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने का प्रयास न किए तो समस्त एनएसयूआई ऊग्र आन्दोलन करेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी प्रदेश सरकार व प्रशासन की होगी।