भरोली जदीद: भाजयुमो जिला अध्यक्ष रमन शर्मा ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
( words)
तहसील रक्कड़ के अंतर्गत पड़ती पंचायत भरोली जदीद में शुक्रवार को भाजयुमो जिला अध्यक्ष रमन शर्मा व मंडल उपाध्यक्ष अनीश ठाकुर ने बाबा बालक नाथ यूथ क्लब भरोली जदीद द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला प्रागपुर और चपलाह के बीच हुआ। प्रागपुर ने 57 रनों से चपलाह को हराया। मुख्य अतिथि रमन शर्मा ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से गांव की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यूथ क्लब आयोजक रोबिन राणा, निर्भय, अक्षित ठाकुर, विशु,पुष्कर, निखिल, अंकुश,अर्पित, ईशान और गुलशन साहित अन्य लोग मौजूद रहे।