हमीरपुर में बड़ा हादसा, बिजली के खंबे से टकराया ओवरलोड ट्रक

सोमवार सुबह जिला हमीरपुर में डीसी ऑफिस के पास एक बड़ा हादसा पेश आया है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल, सुबह जब लोग जब अपने गंतव्य के लिए जा रहे थे तो उसी समय एक ओवरलोड ट्रक डीसी ऑफिस के पास बिजली के खम्बे से जा टकराय। खंभा टूट कर नीचे गिर गया और बिजली की हाई वोल्टेज तारे सड़क पर गिर गई। मिली जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक सुजानपुर होली मेले में सामान लेकर जा रहा था, जो गांधी चौक के नजदीक बिजली के खंभे से जा टकराया। बताया जा रहा है कि यह ओवरलोड ट्रक बस स्टैंड के पास भी बिजली विभाग की खंभों पर लटकी हुई तारों को तोड़ता हुआ गया था। बिजली का खंबा टूटने से बिजली बोर्ड को लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं। वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।