सुजानपुर में बड़ा खुलासा: मृत व्यक्ति को जीवित बताकर बना डाला झूठा शपथपत्र

सुजानपुर तहसील में एक गंभीर जालसाजी का मामला सामने आया है, जहां एक मृत व्यक्ति को कागजों में ‘जिंदा’ दिखाकर फर्जी शपथपत्र तैयार किया गया। इस मामले को लेकर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 के एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक (SP) हमीरपुर के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, नोटरी पब्लिक सुजानपुर के राज कुमार और गांव सोड डॉ घर जोललमवरी निवासी वरिंदर डोगरा पुत्र चंदू राम पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर जानबूझ कर जालसाजी की। उन्होंने मृत व्यक्ति प्रकाश चंद धीमान पुत्र इन्द्र राम, निवासी गांव चुनाहल झनियारा तहसील व जिला हमीरपुर को जीवित दर्शाते हुए फर्जी शपथपत्र तैयार किया और एक वाहन (HP22.5762) अपने नाम पर करवाने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि प्रकाश चंद धीमान की मृत्यु करीब छह महीने पहले हो चुकी थी। बावजूद इसके, उनके नाम से शपथपत्र तैयार कराकर कथित तौर पर दस्तावेजों में हेराफेरी की गई। हालांकि, इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन शिकायत SP हमीरपुर को प्राप्त हो चुकी है और मामले की प्राथमिक जांच की तैयारी है। SHO सुजानपुर के अनुसार, दस्तावेजों की जांच और कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।