नादाैन : युवाओं को सेहतमंद और युवा सशक्तिकरण की ओर यह एक बड़ा कदम-शैंकी ठुकराल

फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन
नादौन में रविवार ठुकराल फाउंडेशन और ओजल फिटनेस की ओर से आने नादौन के ख़रीडी मैदान में युवाओं के लिए मेगा फ़िटनेस फेस्टिवल का आयोजन करवाया गया। इस फेस्टिवल में मैक्सिमम पुशअप चुनौती, बरपीज़ चुनौती, हैमर होल्ड व जैसी कई इंटेंस फ़िटनेस चुनौतियों की प्रतियोगिताएं रखवाई गईं और हिमाचल के दर्जनों युवाओं ने इसमें निःशुल्क हिस्सा लिया। इस इवेंट के बारे में बताते हुए ठुकराल फाउंडेशन के संस्थापक और मुख्यातिथि शैंकी ठुकराल ने कहा कि इस इवेंट का उद्देश्य हिमाचल के युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश देने उन्हें नशा मुक्त हिमाचल जैसे गंभीर मुद्दे के ऊपर जागरूक करना था। यह युवा सशक्तिकरण की ओर यह एक प्रबल कदम है। उन्होंने आगे कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं उन सभी युवाओं का जिन्होंने इस इवेंट में भाग लेकर इसे कामयाब बनाया है औऱ सभी उन लोगों का जो सभी प्रतियोगियों का हौंसला बढ़ाने के लिए आए।
ओज़ल फ़िटनेस औए ठुकराल फाउंडेशन की सारी टीम का युवाओं के लिए उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। इस इवेंट के दौरान दर्जनों नौजवानों ने इंटेंस फ़िटनेस चुनौतियों में हिस्सा लिया और जीतने वालों को नकद इनाम और मैडल से नवाजा गया। हैमर होल्ड प्रतियोगिता में रोहित परमार को स्वर्ण पदक और 3100 नकद इनाम, अश्वनी कुमार को रजत पदक और 2500 नकद इनाम और अक्षय कुमार को कांस्य पदक सहित 1500 नकद इनाम से नवाज़ा गया। अंडर-18 कैटेगरी में अरुण ठाकुर और अमन कुमार को स्वर्ण पदक सहित 3100 नकद इनाम और अनुज परमार को रजत पदक सहित 2500 के नकद इनाम से नवाजा गया। वहीं, महिला वर्ग में मधु भारद्वाज पहले स्थान पर रहीं और उन्हें स्वर्ण पदक और 3100 नकद इनाम, सुमन कुमारी को रजत पदक और 2500 का नकद इनाम और मीना कुमारी को कांस्य पदक तथा 1500 का इनाम दिया गया।
देस राज ओल्ड ऐज कैटेगरी के विजेता रहे। बरपीज़ चैलेंज के विजेता मलकीत सिंह रहे और उन्हें स्वर्ण पदक तथा 3100 का नकद इनाम से नवाजा गया और अंकित कौंडल को रजत पदक तथा 2500 नकद इनाम औऱ अभय और नितिन को कांस्य पदक तथा 1500 का इनाम दिया गया। यह इवेंट ठुकराल फाउंडेशन और ओज़ल फ़िटनेस की सांझी पहल है। नादौन के युवाओं के लिए यह एक शानदार प्रतियोगिता थी। ओजल फिटनेस के डायरेक्टर विनोद कुमार ने शैंकी ठुकराल एवं उनके फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि फाउंडेशन द्वारा करवाया यह इवेंट नादौन में बाकी और युवाओं के खेल एवं फिटनेस के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। यह प्रोग्राम युवाओं को नशे से दूरी बनाए रखने के लिए एक बेहतर कार्य है। आने वाले वक़्त में फाउंडेशन और फ़िटनेस ओज़ल इससे भी बड़े लेवल पर प्रतियोगिताएं करवाएगा, जिससे युवाओं को अत्यधिक मौके उपलब्ध हो सके। इस इवेंट में आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के रेफरी रोहित, पैराग्लाइडिंग पायलट और पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में भाग ले चुके राहुल गरवाल तथा नादौन केअर फाउंडेशन के रिप्रेजेन्टेटिव रहे और गोजरी फेम सिंगर इशांत ने लोगों का मनोरंजन किया। इवेंट का संचालक प्रिंस गर्ग ने सुचारू ढंग से किया गया।