सुजानपुर : पेड़ से टकराई बाइक, एक घायल

अनूप। सुजानपुर
सुजानपुर के नजदीक भलेठ में शनिवार दोपहर बाद एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सुजानपुर अस्पताल लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।उसके बाद उसे उच्च उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सुजानपुर एसएचओ सतपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मंडी के लगभग लडभडोल क्षेत्र के उटपुर गांव का निवासी अरविंद ठाकुर पुत्र सहदेव सुजानपुर की तरफ आ रहा था कि उसकी बाइक अचानक पेड़ से टकरा गई, जिससे कि उसे गंभीर चोटें लगी तथा उसकी बाइक को भी नुकसान पहुंचा। एसएचओ सतपाल शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के समय में उक्त युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। उन्होंने बताया कि लापरवाही और तेज रफ्तार से चलने से यह दुर्घटना हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।