बिलासपुर : कल्लर पंचायत में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हिमाचल आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष व दो बार के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी विधानसभा की कल्लर पंचायत के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के दिन कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रधान सुनीता देवी, विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल, एसएमसी प्रधान प्रदीप ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष गोरख सिंह, एडवोकेट सुरेंद्र, आईटी संयोजक मितेश कौशल, युवा मोर्चा सचिव दिनेश ठाकुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन ठाकुर, पवन ठाकुर, रिंकू राणा, राकेश, कृष्ण लाल व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
अपने संबोधन में हिमाचल आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि वो और उनकी सरकार आम जनता और क्षेत्र का विकास करवाने के लिए वचनबद्ध है और विकास कार्यो को जोर देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने देश प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने विद्यालय में स्टेज बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की और विज्ञान प्रयोगशाला के लिए हिमाचल सरकार से बजट में फंड दिलवाने की घोषणा की।