बिलासपुर : सदर थाना पुलिस ने मंडी भराड़ी के पास तीन युवकों से पकड़ा 68.64 ग्राम चिट्टा
( words)
बिलासपुर/सुनील: सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों से 68.74ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने फोरलेन मंडी भराड़ी में कार नंबर HP34b 2700 जो किरतपुर की तरफ से आ रही थी को चेक करने के लिए रोका तो गाड़ी में तीन व्यक्ति ध्यानचंद पुत्र विलायती राम निवासी वार्ड नंबर 11 शास्त्री नगर तहसील कुल्लू, अभिनव पुत्र सुदर्शन कुमार मकान नंबर 119 वार्ड नंबर 2 अखाड़ा बाजार कुल्लू व विश्वदीप पुत्र चांदेराम गांव बनाला डाकघर पनारसा तहसील ओट जिला मंडी हिमाचल प्रदेश से 68.64 ग्राम हीरोइन/चिट्टा बरामद किया है। डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।