सुजानपुर : बीड़-बगेहड़ा ने अपने नाम किया वॉलीबॉल गवर्नमेंट का खिताब
( words)

अनूप। सुजानपुर
बीड़-बगेहड़ा में जारी अंडर-14 छात्र खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीड़-बगेहड़ा ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीड़-बगेहड़ा और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नलाही के बीच खेला गया, जिसमें बीड-बगेहड़ा ने उम्म्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में नलाही को 3 -0 से हराया। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह, हेमराज, शैलेंद्र कुमार, कुलदीप चंद, अश्वनी, सुरेश, सर्वजीत, संजीव ठाकुर, राजेश, मनजीत, विनोद आदि मौजूद रहे। खेल प्रवक्ता संजीव ठाकुर ने बताया कि 2 दिनों से जारी उक्त खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड बगेहड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल करेंगे।