हमीरपुर : स्व राजा वीरभद्र सिंह की जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस बड़सर ने लगाया रक्तदान शिविर

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
पूर्व मुख्यमंत्री स्व राजा वीरभद्र सिंह की जयंती के उपलक्ष्य पर ब्लॉक कांग्रेस बड़सर द्वारा बड़सर मैहरे रेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखन पाल और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार विशेष रूप से मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में भारी संख्या में पहुंचकर युवाओं ने रक्तदान किया और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राजा वीरभद्र सिंह को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह रक्तदान शिवर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 4:00 बजे तक चलाया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर रक्तदान किया और पूर्व मुख्यमंत्री के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने बताया कि आज पूर्व मुख्यमंत्री स्व.राजा वीरभद्र सिंह की जयंती के उपलक्ष्य पर बड़सर मेहरे रेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने युवाओं से अह्वान भी किया कि अधिक से अधिक युवा पहुंचकर रक्तदान करें। उन्होंने बताया कि रक्तदान करना एक महान दान है, जिसे करने से पुण्य के भागी बनते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करना सेहत के लिए भी अच्छा माना गया है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं ने रक्तदान कर स्व.राजा वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है।