भाजपा जिला अध्यक्ष बलबीर चौधरी ने चिंतपूर्णी महोत्सव को श्राद्ध में करवाए जाने को लेकर किए सवाल

बीजेपी के पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष बलबीर चौधरी ने माता चिंतपूर्णी के नाम पर हो रहे चिंतपूर्णी महोत्सव को श्राद्ध में करवाए जाने को लेकर किए सवाल खड़े, चिंतपूर्णी ट्रस्ट से 50 लाख रुपया चिंतपूर्णी महोत्सव को मंजूर करवाए जाने और विभागों में जबरन पर्ची काटने को भ्रष्टाचार का अहम मुद्दा बताया कांग्रेस से इस पर शवेत पत्र जारी करने की मांग की। प्रदेश सरकार द्वारा चिंतपूर्णी विधानसभा में मां चिंतपूर्णी के नाम पर चिंतपूर्णी महोत्सव करवाई जाने की घोषणा किए जाने के बाद भाजपा द्वारा इस मामले पर लगातार निशान साधा जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने उन्ना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माता चिंतपूर्णी महोत्सव को श्राद्ध में करवाए जाने को लेकर इस पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा है की श्रद्धो में हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं और लोगों को खाना खिलाते हैं इस दौरान कहीं भी कोई भी विवाह शादी जा अन्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं होता है ऐसे में स्राद्धों में मां चिंतपूर्णी महोत्सव का आयोजन करना उचित नहीं है उन्होंने कहा की महोत्सव के नाम पर कांग्रेस सरकार और प्रशासन द्वारा आम लोगों को लूटा जा रहा है सीएम का प्रोग्राम अभी कंफर्म नहीं हो पाया था परंतु आनन फानन
में 50 लाख रुपया माता चिंतपूर्णी ट्रस्ट से मंजूर
करवा लिया गया₹50 की पर्ची हर विभागों को दी गई है परंतु विभाग के पास अगर कोई व्यक्ति काम करवाने के लिए जाता है तो उसकी पांच सौ जा हजार रुपए तक वसूला जा रहा है गुंडा टैक्स तक इकट्ठा किया गया है कांग्रेस सरकार इस पर अपना स्वेत पत्र जारी करें कि कितना पैसा इस पर खर्च किया जा रहा है वहीं उन्होंने चिंतपूर्णी के विधायक पर चिंतपूर्णी महोत्सव में बिना कार्ड छपवाए बिना निमंत्रण दिए विधायक ने चिंतपूर्णी महोत्सव का आनन फानन में उदघाटन तक कर दिया उन्होंने कहा कि भाजपा चिंतपूर्णी महोत्सव के खिलाफ नहीं है हम भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगा रहे हैं चिंतपूर्णी ट्रस्ट से गरीब के कल्याण के लिए पैसा जारी किया जाता है लेकिन यहां पर चिंतपूर्णी महोत्सव के लिए ही लाखों रुपया मंजूर करवाया गया है चिंतपूर्णी महोत्सव में बाहरी लोगों को काम दिया जा रहा है जबकि लोकल दुकानदारों का काम इससे प्रभावित होगा।