सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में मिली भाजपा को जीत..
**आशीष शर्मा ने बचाई भाजपा की लाज
**गृह जिले में सीएम की लोकप्रियता पर सवाल
हिमाचल की तीन में से दो सीटों पर हुए उपचुनाव में तो सत्तारूढ़ कांग्रेस जीत गई मगर मुख्यमंत्री के अपने जिले की सीट हमीरपुर में पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ा है। आपको याद होगा कि इस सीट पर कांग्रेस द्वारा एक नारा बुलंद किया गया था। मुख्यमंत्री भी अपना और विधायक भी अपना, मगर हमीरपुर की जनता ने इस नारे को सिरे से नकार दिया है। इन चुनावों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मजबूत नेता के तौर पर जरूर उभरे हैं मगर उनके घर व गृह जिला हमीरपुर में कांग्रेस की हार सीएम की अपने क्षेत्र की लोकप्रियता पर कुछ प्रश्न खड़े कर रही है। यहाँ ये तक कहा गया की जो लोग प्रो. प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री नहीं रहने देना चाहते थे आज वहीँ लोग सीएम सुक्खू को मुख्यमंत्री नहीं रहने देना चाहते हैं। ये वो लोग है जो सीएम को मुख्यमंत्री नहीं रहने देना चाहते मगर इस बात का भी कोई असर नहीं हुआ। वहीँ हमीरपुर की जनता ने इस्तीफे के बावजूद एक बार फिर आशीष शर्मा को अपना विधायक चुन लिया है। अब आशीष उन तीन विधायकों की फेहरिस्त में शामिल हो गए है जो एक बार फिर से विधानसभा की दहलीज़ लगेंगे। हालांकि आशीष की जीत का मार्जिन इस बार पिछली बार के मुकाबले काफी घटा है। पिछली बार आशीष शर्मा 12,899 के मार्जिन से जीते थे जो अब घट कर 1,571 ही रह गया है।