सुजानपुर : भाजपा सरकार ने किया प्रदेश का विकास, बिन मांगे दिया सबकुछ-प्राे. धूमल

अनूप। सुजानपुर
प्रदेश का विकास भाजपा सरकार ने किया है और केंद्र में जब भी भाजपा की सरकार आई है, तब प्रदेश को बिन मांगे सब कुछ मिला है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को सुजानपुर में कही। उन्होंने कहा कि बात भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई जी की हो या फिर मौजूदा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन दोनों ने जब जब देश की कमान संभाली है, तब प्रदेश को बिन मांगे सब कुछ मिला है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा दिया था। विशेष पैकेज से नवाजा था। वर्तमान में नरेंद्र मोदी प्रदेश को बिन मांगे सब कुछ दे रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण 5 अक्तूबर को प्रदेश को मिलने वाला पहला मेडिकल अनुसंधान एम्स है। उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को देश के प्रधानमंत्री हिमाचल में मौजूद रहेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे। इस दौरान एम्स का शुभारंभ होगा।
हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ होगा और वर्ल्ड ड्रग पार्क की आधारशिला रखी जाएगी। इसके साथ-साथ अनेक कार्य प्रदेश हित में किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस का काम केवल आलोचना करना है और वह कर रही है। अब उनके पास केवल आलोचना करने का ही काम रह गया है। इसलिए उन्हें इस काम को करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं, तब हिमाचल प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई हिमाचल का अपना घर मानते थे और उन्होंने यहां पर अपना घर बनाया भी था और उससे भी सौभाग्य की बड़ी बात यह है कि वर्तमान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं। इसलिए प्रदेश को कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं रहती।बिन मांगे ही प्रदेश को सब कुछ मिलता है मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।