सुजानपुर : परिवहन निगम की बसों का रैलियों में दुरूपयाेग कर रही भाजपा सरकार -रविंद्र सिंह डोगरा

अनूप। सुजानपुर
समाजसेवी और 'आप' नेता रविंद्र सिंह डोगरा ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का रैलियों में इस्तेमाल किए जाने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। रविंद्र सिंह डोगरा ने पत्रकारों को दिए वक्तव्य में कहा कि निगम की बसें प्रदेश के लोगों के लिए यातायात का एकमात्र सरकारी साधन है। अधिकतर लोग निगम की बस से ही रोज आते-जाते हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने इन बसों में जाने के लिए बस पास बनवाए हैं, ताकि समय पर स्कूल, कॉलेज पहुंच सकें, लेकिन सत्ता में बैठी भाजपा की सरकार ने अपनी रैलियों और जनसभाओं को कामयाब करने के लिए बसें रैली में लगा दिया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भाजपा ने बड़सर के बुंबलू में अपनी जनसभा का आयोजन किया है। इसको कामयाब करने के लिए ज़िलाभर के तमाम क्षेत्रों से लोगों की भीड़ इकट्ठी करने के लिए निगम की बसों को भेजा गया है। डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह वह इस बात की समीक्षा लिए स्वयं ऊना तक गए थे, तो पता चला कि ऊना तथा बिलासपुर डिपो की बसें भी अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम के लिए लगाई गई थी।
उन्होंने कुछ ड्राइवरों से इस बारे में पूछा, तो उनका कहना था, उन्हें निर्देश मिला, ताे वो बसें लेकर आज गए हैं। रविंद्र सिंह डोगरा ने कहा आज के दिन स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को या तो किसी से लिफ्ट लेकर जाना पड़ा या फिर किसी और बस का इंतजार करते हुए लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लेट हो गए। एक, दो लोगों को को तो उन्होंने भोटा से बडसर और एक को लठियाणी से ऊना अस्पताल तक छोडा़। यही नहीं छात्रों और कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी इस वजह से बहुत मुश्किल झेलनी पड़ी। कोई समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाया तो किसी को अपनी दुकान खोलने में देर हो गई। डोगरा ने कहा के सरकारों और जनप्रतिनिधियों को इसलिए चुना जाता है कि जनता की समस्याओं का निवारण किया जा सके, परंतु यहां तो सरकार और जनप्रतिनिधि ही जनता के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं।