हमीरपुर :- भाजपा नेताओ ने विधायक पुत्र अभिषेक राणा पर बोला हमला

स्वयं कुछ करना नही, और अगर कुछ अच्छा हो रहा हो उसमें रुकावट पैदा करना, चलते कार्य को रुकवाना केवल यही कार्य अब विधायक राणा और उनके पुत्र अभिषेक द्वारा करना बाकी रह गए हैं, यही कारण है कि जिस विकास कार्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल रहे हो उन पर भी आपत्ति दर्ज करवाना विधायक पुत्र की घटिया मानसिकता का प्रदर्शन है। यह बात मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है, दोनों भाजपा नेताओं ने विधायक पुत्र अभिषेक राणा पर हमला बोला है, क्षेत्र में लगे धौलासिद्ध प्रोजेक्ट पर टिप्पणी करने पर भाजपा नेताओं ने विधायक पुत्र को नसीहत देते हुए कहा है, कि अगर वह और उनके पिता कुछ क्षेत्र में करवा नहीं सकते, उनके पिता दो बार विधायक होने के बावजूद क्षेत्र के युवाओं को रोजगार नहीं दिलवा सके, ऐसे में जिस प्रोजेक्ट से क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा हो उस पर राजनीति करना उनको शोभा नहीं देता है, उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि 2017 विधानसभा चुनावों में विधायक ने सुजानपुर के 10000 युवाओं को रोजगार देने का लॉलीपॉप थमाया था। उस रोजगार का क्या बना धौलासिद्ध प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाने से पहले विधायक पुत्र को ये बात समझनी होगी कि अगर वह युवाओ को रोजगार उपलब्ध नही करवा सकते तो जिस प्रोजेक्ट से युवाओ को रोजगार उपलब्ध हो रहा हो उस पर उंगली उठाने का भी उन्हें कोई हक नही।