हमीरपुर : भाजपा मंडल ने आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया-बन्याल

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
भाजपा मंडल हमीरपुर ने स्व. इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा 25 जून, 1975 को लगाए गए आपातकाल को गलत निर्णय बताते हुए काला दिवस के रूप में मनाया। यह जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी विक्रमजीत बन्याल ने जारी एक प्रेस बयान में दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि 1975 में आपातकाल लगने वाला आज का दिन काला दिन था और तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लगाकर इतिहास के पन्नों को भी काला करने का काम किया था।
आपातकाल में इंदिरा सरकार ने मनमानी करते हुए जनंसघ के बड़े नेताओं को जहां जेल में बंद कर दिया था। वहीं, मीडिया पर लगाम लगाने का काम किया था। इसलिए कांग्रेस देश की जनता की दोषी है। इस कुकृत्य के लिए देश की जनता से कांग्रेसियों को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर के अलावा हमीरपुर विधानसभा के प्रभारी अनिल कौशल, मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, नगर परिषद के पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।