हमीरपुर : भाजपा की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित-डॉ. पुष्पेंद्र

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने अपना प्रचार अभियान किया तेज
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अग्घार पंचायत वार्ड-1 कोठी व अग्घार में सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से वोट रूपी आशीर्वाद मांगा। डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल रही। महंगाई की मार, किसानों व महिलाओं पर अत्याचार के अलावा रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा गया है। उन्होंने कहा प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से आम आदमी परेशान है। आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। महंगाई रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल रही है। उन्होंने कहा कि सस्ते दामों पर मिलने वाली सब्जियों ने भी आज रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी के जुगाड़ के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में अगर किसी का विकास हुआ है, तो वह बड़े-बड़े उद्यमियों का। उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।
रोजगार के नाम पर युवाओं से धोखा किया जा रहा है। अग्निवीर जैसी योजनाएं शुरू करके भाजपा ने युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया। उन्होंने कहा को आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जनता के सहयोग से प्रदेश की सत्ता में काबिज होगी और महंगाई व बेरोजगारी को दूर करेगी। रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी। इस अवसर पर अग्घार पंचायत के कोठी वार्ड से ब्रह्म दास, रंजीत, हेमराज, सुनील, अमींचद, प्रशोतम, रविंद्र कुमार, जोगिंद्र पाल, मोहिन्द्र सिंह, सुरेंद्र, कश्मीर चंद, एनसयूआई के अशुतोष सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवं महिला मंडल की प्रधान बबली, नीलम, पूनम, किरण, पूर्व वार्ड पंच कौलांदेवी, संध्या, सुनीता, राजां देवी, सुनीता, लीला व विशनी देवी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।