हमीरपुर : छात्रों को बस पास को लेकर दिक्कतों पर डीडीएम एचआरटीसी से मिले ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
हमीरपुर डिग्री कॉलेज में धनेड क्षेत्र से आने वाले छात्रों को एचआरटीसी बस की सुबह की समयसारिणी के चलते हो रहे परेशानी आए दिन उठानी पड़ी रही थी। इसी के मद्देनजर आज ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष संजीव शर्मा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने डीडीएम एचआरटीसी विवेक लखन पाल से मुलाकात की और उन्हें समस्या से अवगत करवाया। वहीं, प्रतिनिधिमंडल को डीडीएम एचआरटीसी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही समय सारणी को बदला जाएगा, ताकि छात्रों को इसका लाभ मिल सके। गौरतलब है कि हमीरपुर के धनेड क्षेत्र से बस 10 बजे पहुंचती है और छात्रों की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे शुरू हो जाते हैं। ऐसे में छात्रों को अपनी प्रथम क्लास से वंचित होना पड़ रहा था। इसी परेशानी को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने ब्लॉक समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। ब्लॉक समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि बस की समय सारणी को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने उनसे मुलाकात की थी। इसी के लिए उन्होंने डीडीएम एचआरटीसी विवेक लखन पाल से मुलाकात की और बस के समय को आधा घंटा बढ़ाने की मांग की है, जिसे उन्होंने मान लिया है।
