हमीरपुर : 18 दिसंबर काे युवा क्लब द्वारा लगाया जा रहा रक्तदान शिविर
( words)

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
बड़सर के जोड़े अंब पंचायत में स्थानीय युवा क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी ग्राम पंचायत प्रधान रजनी पिला ने दी। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को पंचायत और यूथ क्लब के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिल सके। इसी उद्देश्य को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि लोग भारी तादाद में पहुंचकर रक्तदान करें, ताकि इस रक्त को इकट्ठा कर अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके और जरूरत पड़ने पर लोगों जिंदगी को बचाया जा सके।