संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन

"35 यूनिट ब्लड दिया संस्कृत यूनिवर्सिटी ने"
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में बुधवार के दिन एन. एस. एस. यूनिट के सौजन्य से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें 35 यूनिट ब्लड एकत्रित कर टांडा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक से आई टीम को दिया गया। जानकारी देते हुए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर की निदेशक प्रो सत्यम कुमारी व एन. एस. एस. यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी व कंप्यूटर विभागाध्यक्ष अमित वालिया ने बताया कि परिसर में इन दिनों शास्त्री व आचार्य के छात्रों कीइंटर्नशिपचल रही है। एन. एस. एस. में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों के लिए एक विषय "ब्लड डोनेशन" भी है। इसीलिए इस कैंप का आयोजन किया गया। वहीं टांडा के ब्लड बैंक से आई डॉक्टर्स की टीम ने परिसर के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के सहयोग की काफी प्रशंसा की। वहीं टांडा के ब्लड बैंक के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास ने बताया कि समय-समय पर ऐसे ब्लड डोनेशन कैंपों का आयोजन किया जाता है ताकि टांडा में पहुंचे जरूरतमंद मरीजों को ब्लड आसानी से उपलब्ध करवाया जा सके। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो सत्यम कुमारी, बी एड विभाग के अध्यक्ष प्रो शीश राम, एन एस एस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया,संयोजक पंकज कुमार, डा मनीष कुमार,अमर चंद, डा विनोद शर्मा, डा बी.रघु राज, हरिओम शर्मा, डा शैलेश तिवारी, डा संतोष गोडरा, कमल कौशल,प्रमोद कुमार, रत्न चंद आदि भी मौजूद रहे।