धर्मशाला : दस्त रोग प्रभावित क्षेत्रों का बीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता व उनकी टीम ने किया दाैरा

शिवांशु शुक्ला। धर्मशाला
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता की अध्यक्षता में दस्त रोग प्रभावित क्षेत्रों शीला चौक, पासु और भटेहड़ का दौरा किया। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की दो रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है, जो कि घर-घर जाकर लोगों को दस्त रोग से कैसे बचा जा सकता है। इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं तथा लोगों को दवाइयां ओ आर एस तथा जिककी गोलियां उपलब्ध करवा रही हैं। आने वाले कुछ दिनों तक यह गांव अंडर सर्विलेंस ही रहेंगे। इसके साथ साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा ने बताया की जिला कांगड़ा के सभी स्वास्थ्य खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारीयों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने स्वास्थ्य खंडों मे इस प्रकार की बीमारियों के लिए निगरानी बनाए रखें।
इसके साथ साथ ब्लॉक आरआरटी टीम तथा संबंधित फील्ड स्टाफ बीमारी से संबंधित नए मामलों पर नजर रखते हुए हैं, तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी दें, ताकि जल्दी से जल्दी उचित कदम उठाया जा सके। आगे जानकारी देते हुए डिस्टिक सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. तरुण सूद ने बताया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर अपने हाथों को समय-समय पर साबुन और पानी से धोते रहे। ताजा खाना करें, भोजन को ढक कर रखें। आसपास की स्वच्छता पर ध्यान दें। दस्त लगने पर ओआरएस और जिंक का प्रयोग करें। खुले में शौच न करें। बासी भोजन का सेवन न करें। गंभीर लक्षण होने पर तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा के साथ डिस्टिक सर्विलेंस ऑफीसर डॉ. तरुण सूद, बीएमओ तियारा डॉ. विवेक करोल, एमओ इंचार्ज पीएचसी दाड़ी डॉ. माहिल आदि मौजूद रहे।