ऊना: लुटेरी दुल्हन ने बनाया नया शिकार, शादी के 14 दिन बाद फुर्ररररर
हिमाचल प्रदेश में लुटेरी दुल्हन गैंग का जिला कांगड़ा के बाद अब ऊना में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित युवक ने इसे संगठित गिरोह का कारनामा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां व तंगरोटी में दो मामले सामने आए थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ भी लिया।
विनय कुमार निवासी थानाकलां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 9 नवंबर 2025 को कशिश नाम की युवती से हुई थी जो मूल रूप से रत्नपुरी, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है। विनय का आरोप है कि शादी करवाने वाले सुरेंद्र मोहन उर्फ शैंटी और उसके सहयोगियों ने उससे 1.60 लाख रुपये वसूल किए। 22 नवंबर को रात सवा आठ बजे पत्नी घर से 50,000 रुपये व सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने बताया कि शादी के दौरान लड़की पक्ष के साथ कई संदिग्ध लोग थे, जिनके नाम उसने पुलिस को सौंप दिए हैं। इनमें इस्माईल, रोहित, अनूप, सोहन सिंह सरदार सहित कई अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
विनय ने आशंका जताई है कि यह समूह पहले भी ऐसे मामलों में संलिप्त हो सकता है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस गिरोह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए तथा उसकी पत्नी व संबंधित सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने कहा कि शिकायत पत्र आया है, कार्रवाई की जाएगी।
