ज्वालाजी महाविद्यालय में सजा पुस्तक मेला

राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार बस्सी के निर्देशन में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें एस चांद एंड कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर कुलदीप शर्मा द्वारा पुस्तकें उपलब्ध करवाई गईं। विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय की पाठ्य पुस्तकें और संदर्भ पुस्तकें प्रदर्शनी में उपलब्ध थीं, जिन्हें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने देखा और समझा। इसमें अतिरिक्त पत्र पत्रिकाएं भी उपलब्ध थीं। इस प्रदर्शनी के संयोजक सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा किया गया। इस समय पर डॉक्टर एस एस रंधावा, प्रो. पूनम शर्मा, डॉ. पूनम शर्मा, प्रो. संजय कुमार, प्रो. शिवानी राय, प्रोफेसर अनिका शर्मा, प्रोफेसर अनिल कुमार, प्रोफेसर मीना कुमारी, प्रोफेसर अनुपम एवं गैर शिक्षक वर्ग भी शामिल रहा।