बाल स्कूल परागपुर में लड़कों के अंडर-19 टूर्नामेंट का समापन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल परागपुर में अंडर-19 लड़कों के टूर्नामेंट के समापन समारोह में स्कूल प्रधानाचार्य सीमा कौशल ने मुख्यातिथि व एसएमसी प्रधान सुनील चौहान ने विशेष तौर पर शिरकत की। उन्होंने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को इनाम बांटे। बैडमिंटन में कड़ोआ स्कूल विजेता और बठरा उप विजेता रहा। कबड्डी में रक्कड़ व विजेता और गरली उप विजेता रहा। वॉलीबाल में संसारपुर टेरेस स्कूल विजेता और डाडा सीबा स्कूल उप विजेता रहा। खो-खो में संसारपुर टेरेस स्कूल विजेता और घमरूर स्कूल उप विजेता रहा।
कुश्ती में बाथू टिप्परी व परागपुर स्कूल बाल व उप विजेता लग बलियाना रहा । इस टूर्नामेंट में जसवां-परागपुर जोन के 32 स्कूलों के 411 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य सीमा कौशल ने कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी साथ ही इस सफल आयोजन के लिए समस्त प्रशासन, शमशेर सिंह डीएसएसए उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार डीएसएस मेंबर, बीपीओ व प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार सहित इलाके के तमाम स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापक सहित गणमान्य उपस्थित रहे।