बद्दी में 5 पुलिस व 2 होमगार्ड के जवान ससपेंड, ये है वजह
( words)

सोलन जिला के बद्दी में पुलिस व होमगार्ड के 7 जवानों को ड्यूटी से बंक मरना भारी पड़ा। इन पर यह गाज तेजतर्रार एसपी रोहित मालपानी ने गिराई है।
जानकारी के मुताबिक देर रात 1 से 2 बजे के बीच एसपी रोहित मालपानी बीबीएन क्षेत्र के औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान इन्होंने पाया कि बरोटीवाला में 5 पुलिस कर्मी ड्यूटी से गैरहाज़िर थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन पांचों को रातों-रात ससपेंड कर दिया। इसके अलावा बद्दी में भी दो कर्मचारी ड्यूटी से नदारद पाए गए। इन्हें पुलिस अधीक्षक ने वापस उनकी बटालियन भेज दिया।