चंबा-सलूणी मुख्य मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत
( words)

चंबा-सलूणी मुख्य मार्ग पर भतयूण्ड पुल के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार बयाना पंचायत के काकडांई गांव के जर्म सिंह व विजय कार में सवार होकर सलूणी से घर लौट रहे थे। मगर भतयूण्ड पुल के समीप कार अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों ने शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।