हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आए कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले ट्रायल में ली थी वैक्सीन
( words)

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विज ने बताया की वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अंबाला कैंट के एक सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने खः की जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह अपने कोरोना टेस्ट करवा लें।
बता दें, विज ने कुछ ही दिनों पहले कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वालंटियर किया था। उन्हें 20 नवंबर को पहला टीका लगाया गया था। 20 नवंबर से हरयाणा में कोवैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल शुरू किया गया था। विज के साथ अन्य 200 वालंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई। बताया जा रहा है की 28 दिन बाद कोवैक्सीन का दूसरा डोज़ दिया जाएगा।