हाथरस कांड : नकली भाभी बनकर परिवार के साथ रह रही थी महिला, जांच में बाहर आया सच
( words)

यूपी हाथरस गैंगरेप मामले में एक नई कड़ी का खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है की पीड़िता के गांव में फर्जी रिश्तेदारों ने डेरा डाला हुआ था। कथित तौर पर खुद को पीड़िता की भाभी बताने वाली एक महिला का पर्दाफाश हुआ है। महिला रिश्तेदार पीड़ित परिवार में देखी गई है।
पुलिस का दवा है की यह महिला पीड़ित परिवार को ठग रही थी। पुलिस के मुताबिक तथाकथित रिश्तेदार डॉ. राजकुमारी पीड़ित अपने आप को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर बता रही थी व पिछले कई दिनों से परिवार का दलित होने के नाते भरोसा जीत कर उनके यहां रही थी। पुलिस के मुताबिक यह महिला परिवार वालों को मीडिया में क्या बयान देना है इसको लेकर गाइड कर रही थी। पुलिस को शक होते ही महिला फरार हो गई।