एचआरटीसी की राह पर केजरीवाल ने लगाई नो एंट्री, जानिए वजह

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एचआरटीसी की बसों को दिल्ली में नो एंट्री कर दी है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों और प्रदूषण की दलील देकर एचआरटीसी के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है। बता दें एचआरटीसी ने हल ही में इंटरस्टेट बस सेवा शुरू की, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के बाद एचआरटीसी ने दिल्ली सरकार से भी अनुमति मांगी थी। पर फ़िलहाल दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव ख़ारिज कर दिया है। मौजूदा समय में दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने की लोगों की भारी मांग है। लिहाजा, एचआरटीसी दिल्ली सरकार को दोबारा प्रस्ताव भेजेगा।
एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक अनुपम कश्यप ने बताया कि दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने की सभी तैयारियां कर रखी हैं। जैसे ही दिल्ली सरकार मंजूरी देती है, तुरंत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।