कुनिहार में सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा कैंटर, एक की मौत

कुनिहार में एक केन्टर के गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 3 बजे के आस पास नालागढ़ से एक केन्टर गाड़ी रोज़मर्रा की तरह दूध पनीर की सप्लाई लेकर शिमला रामपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी कुनिहार से करीब 5 किलो मीटर दूर शारडा घाट के करीब पँहुची अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। जब एक ग्रामीण ने गाड़ी को खाई में गिरा देखा तो तुरंत इसकी जानकारी कुनिहार पुलिस को दी। पुलिस ने बताया की एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी व चालक गंभीर रूप से घायल अवस्था मे गाड़ी से थोड़ी दूर लेटा हुआ था। गहरी खाई से शव व घायल को मुख्य सड़क तक लाना आसान नहीं था। पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से उन्हें वँहा से निकाला व उन्हें स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार लाया गया।
मृतक की पहचान सोम दत्त 34 ब्लह मंडी व गंभीर रूप से घायल चालक वीर सिंह गांव निचली खलेड रामशहर नालागढ़ का बताया जा रहा है जिसे शिमला रैफर कर दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी सोलन रमेश शर्मा ने कहा कि कुनिहार के शारडा घाट में एक केन्टर के गहरी घायल में गिर जाने का मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे शिमला रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।