जसवां-परागपुर : समाज के हर वर्ग को फायदा देने वाला बजट-बिक्रम ठाकुर

विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर
प्रदेश के पूर्व उद्योग एवं परिवहन मंत्री एवं जसवां-परागपुर से मौजूदा विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए आम बजट की सराहना की है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किया गया बजट देश के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित बजट पेश किया है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि आम बजट गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दिव्यांगजनों व आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है। यह बच्चों की पढाई, मध्यम वर्ग की कमाई और बुजुर्ग वर्ग की भलाई पर बल देने वाला बजट है।
ऐसे सर्व स्पर्शी, सर्व- समावेशी एवं देश के जन-जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कएवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा आम बजट 2023-24 का एजेंडा है नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराना, विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करना और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कुल मिलाकर, यह बजट आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट है। इस बजट में किसान, मध्य वर्ग, महिला से लेकर समाज के सभी वर्ग के विकास की रूपरेखा है।