शिमला में भारी बारिश, संजौली में गिरा पांच मंजिला भवन, कोई जानी नुकसान नहीं

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अप्रैल माह में पिछले दो दिनों से अपना रौद्र रूप दिखाया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में ओलावृष्टि व बारिश ने हाल बेहाल कर रखा है। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि उपनगर संजौली में आज सुबह एक बहुमंजिला भवन गिर गया। भवन गिरने से फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इसकी नींव के नीचे खुदाई का कार्य चल रहा था जिसके बाद भारी बारिश होने के कारण यह इमारत ढह गई। इस इमारत को खाली करवा दिया गया था जिससे इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। आसपास के भवनों को भी आंशिक नुकसान ही हुआ है। पिछले 2 दिनों से प्रदेश में भारी बारिश व बर्फबारी हो रही है जिससे प्रदेश के ऊपरी इलाको चांसेल, खड़ा पत्थर और नेरवा में कुछ रोड अवरुद्ध हो गए हैं। जैसे ही बारिश थमेगी इन्हें बहाल करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।