कांगड़ा : शहर में एकाएक बढ़ रहे प्रवासियों के खिलाफ़ एकजुट हुआ व्यापारी वर्ग

मनाेज कुमार। कांगड़ा
कांगड़ा के युवा व्यापारी वर्ग द्वारा उपमंडलाधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। वहीं, डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा को भी प्रवासियों की बढ़ती तादाद पर अंकुश लगाने बारे अवगत करवाया। युवा व्यापारी वर्ग द्वारा राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कांगड़ा में एकाएक बढ़ रहे प्रवासी लोगों व छोटे बच्चों द्वारा शहर में भीख मांग कर स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को परेशान कर रहे हैं। युवा व्यापारी वर्ग का कहना है कि कांगड़ा शहर व आस-पास के गावों में प्रवासी लोग बिना पंजीकरण के घुम रहे हैं और दुकान या फेरी लगा रहे है। वहीं, दिन भर कांगड़ा शहर में छोटे बच्चों द्वारा भीख भी मांगी जा रही है। युवा वर्ग की मांग है कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाए। रमेश भरमौर ने कहा कि कांगड़ा में बिना पंजीकरण के रह रहे लोगों की जांच की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना न घटे। इस दौरान रमेश भरमौरी, मुनीश बाहड़ी, मयंक महाजन, सौरभ चौधरी, अनमोल अग्रवाल, विनीत महाजन, रघुनंदन, अभिनंदन, आशुतोष, कबीर दास, रोहन व रितिक आदि व्यापारी मोजूद रहे।