राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नेहरनपुखर में 21 मई 2025 को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नेहरनपुखर में 21 मई 2025 को एक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह कैंपस इंटरव्यू अशोक लीलैंड कंपनी, पंतनगर, यू.एस. नगर, उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह कैंपस इंटरव्यू केवल 2024-25 आईटीआई पास आउट (फ्रेशर्स) उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के तहत काम दिया जाएगा। इस इंटरव्यू में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, डीजल मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक व्हीकल (MMV), वायरमैन और ट्रैक्टर मैकेनिक में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹15,000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। कंपनी के एचआर विभाग ने यह भी बताया कि अप्रेंटिसशिप पूरा करने के बाद प्रशिक्षुओं को उनकी योग्यता के अनुसार कंपनी में समायोजित किया जा सकता है।
इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 21 मई 2025 को प्रातः 9:00 बजे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ राजकीय आईटीआई, नेहरनपुखर में साक्षात्कार के लिए पहुंचकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। प्रधानाचार्य एवं ट्रेनिंग समन्वय अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।