चंबा- भरमौर एनएच पर लाहल के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

चंबा- भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लाहल के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चालक की मौके पर मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुभाष कुमार पुत्र पर परोजा राम निवासी गांव मलकोता डाकघर व तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। साथ ही पुलिस थाना भरमौर में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की विस्तृत जांच भी शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार सुभाष कुमार किसी कार्य के चलते खड़ामुख गया हुआ था। मंगलवार देर शाम वह अपनी सेंट्रो कार नंबर एचपी -46ए-1067 में सवार होकर वापस घर की ओर जा रहा था। इसी बीच लाहल ढांक के समीप काली माता मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नदी में समा गई। अंधेरा होने के कारण किसी को हादसे की भनक नहीं लगी। देर शाम तक उसके घर न लौटने और फोन पर कोई संपर्क न होने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
बुधवार सुबह एक बार फिर उसे ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी बीच सुबह समय करीब 7:30 बजे लोगों को कार नदी में दिखाई दी। पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और सूचना मिलते ही पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सुभाष कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।