कार और मोटरसाइकल की भिंड़ंत, एक घायल
( words)

पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत एक कार व मोटरसाइकिल की ठेहड़ा नामक जगह पर आमने सामने से टक्कर हुई है जिसमें मोटरसाइकिल चालक हो गंभीर चोटें आई हैं। मोटरसाइकिल चालक को घायल अवस्था में मौके से सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। मिली सूचना के अनुसार मोटरसाइकिल चालक अभिषेक सुपुत्र पुरुषोत्तम लाल, निवासी बोहल खालसा,डाकघर डिग्गर,त० ज्वालामुखी,जिला काँगड़ा पाया गया है। इसके अतिरिक्त कार चालक सौरभ सुपुत्र देशराज, निवासी सकरोह,डाकघर बिहड़ु, त० बड़सर,जिला हमीरपुर पता मालूम हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गवाहों के बयान कलमबद्ध किए हैं व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।