ऊना : नियम तोड़ने वालों पर सीसीटीवी से रहेगी नजर
हिमाचल प्रदेश का जिला ऊना पंजाब बॉर्डर के साथ सटा हुआ है। जिला की सीमा पंजाब के रोपड़, होशियारपुर व तलवाड़ा के साथ लगाती है। देखने में आया है कि लोग ऊना में वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्य में भाग जाते हैं। इस पर नकेल कसने के लिए हिमाचल पुलिस द्वारा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत जिला ऊना की सात लोकेशन अंब, पंडोगा मैहतपुर, ऊना सिटी, पुलिस लाइन ऊना और संतोषगढ़ में लाखों रूपये से उच्चतम तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पुलिस की माने तो इसका मकसद चोरी की घटनाओं बा अवैध गतिविधियों पर नकेल कसना है। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने कहा सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद पुलिस द्वारा जो लोग ओवरस्पीड ड्राइव करते हैं, बिना हेलमेट वाहन चलाते हैं व विदाउट नंबर प्लेट गाड़ी इस्तेमाल करते हैं, उन सभी पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल न करें और न ही अपने बच्चों को करने दें। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील की है।
