हमीरपुर : झिंजकरी गांव में चंद्रशेखर आजाद की मनाई जयंती

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
झिंजकरी गांव में आज महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड सदस्य जगदीश चंद, समाजसेवी युवा राकेश ठाकुर और कृष्णा युवा मंडल भगतु के सचिव एवं को-ऑर्डिनेटर हमीरपुर डिसएबल हेल्पलाइन फाउंडेशन राजन कुमार ने किया इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य और राकेश ठाकुर ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन के बारे में युवाओं को अपने संबोधन के दौरान बताया और युवाओं को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस कार्यक्रम में महिला मंडल प्रधान प्रकाशो देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अनु, आदर्श, राकेश ठाकुर, वैष्णो देवी, जोगिंदर सिंह, राजन कुमार, लेख राम, कनिका, कार्तिक, साहिल ठाकुर, आदित्य ठाकुर, तेजल ठाकुर, अंशु ठाकुर व कृतिका उपस्थित रहे।