ज्वालामुखी : केंद्र का बजट हिमाचल और हिमाचल वासियों के लिए निराशाजनक-विकास धीमान

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
आम आदमी पार्टी पर्यटन विंग के प्रदेशाध्यक्ष विकास धीमान ने कहा कि बजट ने हिमाचल प्रदेश और आम जनता को सिर्फ छला है। हिमाचल प्रदेश एक बागवानी और पर्यटन बहुल्य प्रदेश है। बजट में बागवानो और पर्यटन के लोगों को किसी तरह की कोई राहत नहीं दी। कोविड के 2 वर्ष बीत जाने पर भी पटरी पर वापस नहीं आ पाया पर्यटन उद्योग बजट से कुछ उम्मीदें रखा रहा था, जो की अब खत्म हो गई है। हिमाचल प्रदेश के लिए रेल बजट में कुछ नहीं। हिमाचल प्रदेश की सेब की अर्थव्यवस्था 5000 करोड़ रुपए की है, जिससे 2.5 लाख परिवारों का रोजगार जुड़ा है, पर बजट में बात न कर के केंद्र ने हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नजर अंदाज कर दिया है।
विकास ने कहा कि बजट में युवाओं के रोजगार की बात नहीं, किसानों की आय 2 गुना हुई की नहीं, उसकी बात नहीं, किसानों के एमएसपी की बात नहीं। मनरेगा जो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मोहिया करवाने की योजना है, उसमें बजट में कुछ नहीं। कल्याणकारी योजनाओं के बजट में कमी अच्छी बात नहीं है। विकास धीमान ने बताया एक अच्छे बजट का केंद्र आम जनता के हाथों तक पैसा पहुंचाना और लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करना होता है, मगर नए बजट में कर कटौती की योजनाओं को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है। अब क्या लोग इंश्योरेंस और हाउस लोन जैसे निवेश करेंगे या नहीं। अब बस उम्मीद यह है की जिस तरह की इकनॉमिक ग्रोथ रेट की बात बजट में हुई वह 2024 में धरातल पर भी दिख जाए, क्योंकि 2023 में तो सफल हुए नहीं।