हमीरपुर : केंद्र सरकार लाेगाें काे निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण लगाने का ले रही श्रेय-नरेश ठाकुर

प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो लगाकर किया जा रहा प्रचार
2022 के चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर इसका जवाब देगी
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार मुफ्त में जनता को कोविड-19 टीकाकरण लगाने का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है, परंतु इस देश में इससे पहले भी कई महामारियां फैली जैसे 19 61 से 1973 में हैजा फैला,1968 से 1969 स्वाइन फ्लू 1974 में चेचक, 2002 में सारस, 2006 में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बड़ी महामारी इस देश में फैली है और उनका भी उस समय भारत की कांग्रेस सरकारों ने बहुत ही अच्छे ढंग से मुफ्त में उपचार किया था, लेकिन उस समय की सरकारों ने किसी भी तरह का मुफ्त में उपचार करने का प्रचार नहीं किया और न ही कोई श्रेय लेने का प्रयास किया, जिस तरीके से भाजपा सरकार जनता को मुफ्त का टीकाकरण करने का प्रचार कर रही है और जो सर्टिफिकेट दिया जा रहा है, उस पर भी माननीय प्रधानमंत्री मोदी का फोटो लगा कर प्रचार किया जा रहा है।
एक तरफ तो भाजपा की सरकार मुफ्त बांटने का राग अलाप रही है और ग्रहणियां को मुफ्त का चूल्हा बांटने का प्रचार कर रही है। वहीं, दूसरी ओर गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर आम जनता की जेबों पर डाका डाल रही है, जहां आज महंगाई से जनता परेशान है। वहीं, दूसरी और दैनिक रसोई में उपयोग होने वाली वस्तुएं जैसे दही दूध, लस्सी, आटा और अस्पताल के कमरों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर लगाकर आम जनता को और बोझ डाला जा रहा है, जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है। आम जनता को महंगाई बेरोजगारी के अलावा कुछ भी नहीं दिया। प्रदेश की जनता 2022 के चुनावों में कांग्रेस की झोली में वोट डाल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर इसका जवाब देगी।