चंबा: भूस्खलन से 250 के करीब भेड़-बकरियां दबने की आशंका

भारी बारिश के बाद भरमौर उपमंडल की पंचायत कुगति के डुगी में रविवार को भूस्खलन से 200 से 250 भेड़-बकरियां मलबे में दबने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही भरमौर प्रशासन ने राहत एवं बचाव टीमें गठित कर मौके के लिए रवाना कर दीं हैं।
कुगति से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर डुगी नामक स्थान पर भेड़पालक अपने माल-मवेशियों के साथ ठहरे हुए थे। रविवार की पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में उनकी भेड़-बकरियां आ गईं। भेड़पालकों ने पत्थर गिरने का आभास होने पर वहां से सुरक्षित स्थान पर भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन वे भेड़-बकरियों को नहीं बचा पाए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में छोटी-मोटी दरारें पहले भी पड़ती थीं, लेकिन इतनी बड़ी घटना पहली बार देखने को मिली है।
तहसीलदार तेज सिंह ने बताया कि सुबह फोन पर सूचना मिली और तुरंत टीम को भेज दिया गया। हादसे वाले स्थान पर मोबाइल सिग्नल न होने के कारण नुकसान का जो सही आकलन है वह टीम के लौटने के बाद ही हो पाएगा।