चंबा : राइड विद प्राइड वाहन को दिखाए काले झंडे
( words)

हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो चंबा द्वारा चलाए जा रहे राइड विद प्राइड वाहन का किराया दोगुना करने के विरोध में भाजपा प्रदेश सचिव जय सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा में जय सिंह ने लोगों के साथ मिलकर राइड विद प्राइड वाहन को काले झंडे दिखाए। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
वहीं, भाजपा प्रदेश सचिव जय सिंह ने कहा कि हाल ही में एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से राइड विद प्राइड वाहन सेवा का किराया दोगुना कर दिया गया है। इस वाहन में मध्यम व गरीब वर्ग के लोग सफर करते हैं। अब मात्र 3 से 4 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए उन्हें भारी-भरकम किराया चुकाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर किराया कम करने की मांग उठाई गई थी, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द किराए में की गई बढ़ोतरी के निर्णय को वापिस लिया जाए और यदि किराया कम न हुआ तो वे चंबा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को भी काले झंडे दिखाकर उनका स्वागत करेंगे।