चम्बा: ओडरा खड्ड में डूबे दूसरे युवक का भी मिला शव

चम्बा: ग्राम पंचायत मंगला के अंतर्गत ओडरा खड्ड में नहाते समय डूबकर लापता हुए दूसरे युवक वीरेंद्र का शव आज सुबह कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है। इस घटना में बुधवार को दो युवकों की मौत हो गई थी, जिनमें से एक, नितेश, का शव पहले ही मिल गया था। गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे स्थानीय लोगों ने वीरेंद्र के शव को खोजने के लिए अपने स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी बीच पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुँच गए। तीनों टीमों ने मिलकर कड़ी मशक्कत की, और सुबह करीब 10 बजे वीरेंद्र का शव बरामद कर लिया गया।
आपको बता दें कि यह दुखद घटना बुधवार दोपहर को घटी थी, जब ओडरा खड्ड में नहाते समय दो युवक डूब गए थे। मृतकों की पहचान नितेश (पुत्र ओम प्रकाश, निवासी गांव भूलीण, डाकघर चरड़ा, तहसील चुराह, जिला चम्बा) और वीरेंद्र (पुत्र दुर्गाराम, निवासी गांव उथार, डाकघर चरड़ा, तहसील चुराह, जिला चम्बा) के रूप में हुई थी। हादसे के कुछ ही घंटों बाद नितेश का शव तो बरामद कर लिया गया था, लेकिन वीरेंद्र का शव नहीं मिल पाया था। पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय लोगों ने बुधवार देर शाम तक खोजबीन जारी रखी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। पुलिस ने वीरेंद्र के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चम्बा भेज दिया है, जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है।उधर, एसडीएम चम्बा प्रियांशु खाती ने बताया कि प्रशासन की ओर से दोनों मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है। इस दुखद घटना से दोनों परिवारों में गहरा शोक है।