चम्बा: स्कूल डलहौज़ी में चल रहे NSS शिविर में बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान

डलहौज़ी/राजेश शर्मा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलहौज़ी में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन बुधवार को एनएसएस प्रभारी जगजीत शर्मा एवं मधु ठाकुर की अगुवाई में स्वयंसियों ने गोद लिए गांव बकरोटा और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई करने के साथ एकत्रित कूड़े कचरे का उचित निपटान भी किया। वहीं स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इसके उपरांत शिविर के शैक्षणिक सत्र में पीएनबी बैंक शाखा डलहौजी से डिप्टी मैनेजर अंकुश बैरी ने स्वयंसेवियों को बैंकिंग प्रणाली तथा यूपीआई पेमेंट, ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की। वहीं स्वयंसेवियों से साइबर ठगी से सचेत रहने तथा अपने घरों में भी अपने अभिभावकों व रिश्तेदारों को सचेत रहने की अपील करते हुए डिजिटल लेने देन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी और कहा कि अपना एटीएम पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड किसी भी व्यक्ति से साझा न करें। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य नरेश चंदेल व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।