चम्बा: भरमौर के मेहला में 22 जून को आयोजित किया जाएगा रोज़गार मेला

भरमौर/प्रिंस कुमार: हिमाचल प्रदेश के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के मेहला में युवाओं और युवतियों के लिए एक महत्वपूर्ण रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। भारत की प्रतिष्ठित संस्था rojgaar.com द्वारा यह मेला 22 जून, रविवार को आयोजित होगा । इसका मुख्य उद्देश्य जिले भर के प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस रोजगार मेले में विशेष रूप से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इनमें मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, डीजल मैकेनिक जैसे ट्रेड के साथ-साथ सिविल ब्रांच में डिप्लोमा धारक युवा भी भाग ले सकते हैं। आयोजकों ने जिले भर से इन ट्रेडों में प्रशिक्षित युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचने का आग्रह किया है ताकि वे अपने कौशल के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकें। यह रोजगार मेला केवल प्रशिक्षित उम्मीदवारों तक ही सीमित नहीं है। इसमें 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, उन उम्मीदवारों के लिए भी अवसर उपलब्ध होंगे जिनके पास कोई औपचारिक शैक्षणिक योग्यता नहीं है। यह रोजगार मेला स्थानीय युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने का एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार 22 जून को मेहला में आयोजित होने वाले इस मेले में उपस्थित होकर अपने सपनों की नौकरी पाने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।